युवती ने बाइक से कूद कर बचाई अपनी जान
आरोपी युवक को पिटाई के बाद ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में एक नाबालिग युवती के जबरन अपरह्रण किए जाने के प्रयास का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है।हालाकि नाबालिग की सुखबुझ से वो अपहृत होने से बच गई ।पूरा मामला टाउन थाना क्षेत्र के कोल्हा का है जहा नाबालिग युवती को एक युवक जबरन बाइक पर बिठा कर ले जा रहा था लेकिन युवती सोर मचा कर बाइक से कूद गई ।
जिसके बाद राजगीरो को युवती ने घटना से अवगत करवाया।वही स्थानीय ग्रामीणों ने कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत चकंदरा निवासी मजहर आलम को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पीड़ित युवती ने बताया की वो अपने बहन को मदरसा से लाने जा रही थी उसी दौरान युवक ने उसे झांसे में लेकर बाइक में बैठा लिया ।
पीड़ित युवती ने आरोपी पर सख्त कारवाई किए जाने की मांग की है ।वही पूर्व मुखिया साकिर आलम ने बताया की दो महीने पूर्व इसी पीड़िता की चचेरी बहन को भी गायब कर दिया गया है जिसका पता अभी तक नही चल पाया है ।वही अब इसके अपहरण की कोशिश की गई है ।
उन्होंने मानव तस्करी की आशंका जाहिर करते हुए सख्त कारवाई की मांग की है ।वही पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और विधि सम्मत कारवाई की बात मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी के द्वारा कही गई है ।