किशनगंज /प्रतिनिधि
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री जमा खान ने पत्रकार वार्ता के दौरान बिहार के चालीस में से चालीस लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया है ।वही उन्होंने कहा की सीएम नीतीश कुमार जाति धर्म से ऊपर उठ कर सभी के विकास की बात करते है और हम सभी लोग उन्हे प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते है।उन्होंने कहा की सभी कार्यकर्ता चाहते है की वो प्रधानमंत्री बन जाए ताकि बिहार का तेजी से विकास हो।
वही उन्होंने सीट बटवारे के सवाल पर कहा की पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक होगी उसके बाद यह तय होगा की जेडीयू कितने सीट पर चुनाव लडेगी । श्री खान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा सिर्फ देश को बांटने की कोशिश करती है उनके नेता देश हित में कोई काम करना नही चाहते।
श्री खान ने कहा भाजपा की सरकार ने जो भी वायदा किया था एक भी पूरा नहीं किया है ।वही उन्होंने कहा की महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है ।पत्रकार वार्ता के दौरान जदयू नेता बुलंद अख्तर हासमी,असगर अली पीटर सहित अन्य लोग मौजूद थे।