Search
Close this search box.

किशनगंज : बाबा तिलकामांझी फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/गलगालिया/दिलशाद

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को
गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेसरबाटी पंचायत के चुरली मैदान में 15 दिवसीय बाबा तिलकामांझी फुटबॉल टूर्नामेंट का षष्ठम संस्करण आयोजित कर इसका शुभारंभ किया गया।


इस टूर्नामेंट की अध्यक्षता जगदीश धानुक ने किया। वहीं मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, ठाकुरगंज नगर पंचायत पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, जिला पार्षद निरंजन राय, संरक्षक अजय सिंह, जिला कार्यवाहक देवदास, जी आर कंपनी के सुशील शर्मा, बेसरबाटी मुखिया अनुपमा ठाकुर, टूर्नामेंट के संयोजक सुनील सहनी ने सर्वप्रथम मांझी अस्थान पर पूजन किया जिसमें आदिवासी समाज की महिला एवम् पुरुषों ने अपने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए सभी अतिथियों का चंदन टीका लगाकर स्वागत किया तत्पश्चात सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करते हुए फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।


वही इस टूर्नामेंट का प्रथम मैच (महिला वर्ग) बंगाल के बुडागंज बनाम रूपेणगछ बंगाल के बीच खेला गया तथा वहीं दूसरा मैच (पुरुष वर्ग) बंगाल के बागडोगरा बनाम नेपाल के भद्रपुर के बीच खेला गया। इस फुटबॉल टूर्नामेंट में मैच रेफरी की भूमिका लक्ष्मण हेंब्रम परिमल हेंब्रम लाइंसमैन सनातन सोरेन, रविदास टुडू ने निभाया।


वहीं इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री बिजली सिंह, राजेश करनानी, संतोष हंसदा, विनोद मरांडी, अर्जुन हेंब्रम, संतोषी बास्की, मीना बास्की, मोहन मुर्मू सहित आदि लोग उपस्थित थे।

किशनगंज : बाबा तिलकामांझी फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन

× How can I help you?