किशनगंज /टेढ़ागाछ
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मटियारी में बुधवार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से समाज कल्याण विभाग आई.सी.डी.एस द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बैनर तले नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक टीम के कुल 06 सदस्यों द्वारा नृत्य संगीत एवं रोल-प्ले के माध्यम से जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के बैनर तले नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति में विशेष रूप से कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, घरेलू हिसा, छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसी घटनाओं का कटाक्ष करते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
साथ ही बेटियों को बेटों के समान शिक्षित करने की अपील की गयी। इस कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी टेढ़ागाछ निशा कुमारी ने कहा कि देश में लगातार बेटियों की संख्या घट रही है, जो कि चिंता का विषय है। वहीं सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, पोषण अभियान, छात्रवृत्ति योजना, साइकिल योजना, स्टूडेंट क्रेडिट-कार्ड योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि योजनाओं की विस्तार-पूर्वक जानकारी दी गयी।
इन योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस मौके पर मटियारी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, विकास मित्र, विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिका के साथ-साथ आई.सी.डी.एस विभाग के प्रखंड समन्वयक रोहन कुमार मण्डल, महिला पर्यवेक्षिका इंदु कुमारी, रंजु देवी एवं ग्रामीण व बच्चे मौजूद थे।