किशनगंज :दो ट्रकों की आमने सामने भिडंत, चालक खलासी बाल बाल बचे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पौआखाली(किशनगंज)रणविजय
बुधवार के अहले सुबह एनएच 327 ई अन्तर्गत एलआरपी चौक मीरभिट्ठा पुल के समीप दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत के कारण दुर्घटना घट गई। दुर्घटना का कारण ट्रक के ब्रेक का फेल होना बताया जाता है। उक्त दुर्घटना में एक ट्रक के सामने का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया है,जबकि दूसरे ट्रक को भी मामूली क्षति पहुंची है।

हालांकि इस दुर्घटना में चालक एवम सह चालक के घायल होने की खबर नही है।घटना के बाद सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिसे सूचना प्राप्ति के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाया।

वहीं घटनास्थल पर मौजूद सह चालक ने बताया कि अहले सुबह वह ट्रक लेकर बहादुरगंज से पौआखाली कि ओर आ रहा था,इसी बीच दूसरी दिशा से आ रही वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

किशनगंज :दो ट्रकों की आमने सामने भिडंत, चालक खलासी बाल बाल बचे