BiharNews:किशनगंज में नाबालिग से दुष्कर्म ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/सागर चन्द्रा

टाउन थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग लड़की के साथ युवक के द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा बुधवार को उसवक्त हुआ जब पीड़िता इंसाफ की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची। जहां पीड़िता के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गत 27 अक्टूबर की शाम पीड़िता ट्यूशन पढ़ कर अपने घर लौट रही थी।इसी दौरान सुनसान स्थान पर मो शाहबाज पिता स्व शहाबुद्दीन ने उसे दबोच लिया और पड़ोस के हल्दी खेत में ले जाकर चाकू की नोंक पर जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी के गिरफ्त से छूटने के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़िता के परिजन मामले की शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचे। लेकिन उन्हें मारपीट कर भगा दिया गया। नतीजतन पीड़िता न्याय की गुहार लगाने पुलिस के समक्ष जा पहुंची।

BiharNews:किशनगंज में नाबालिग से दुष्कर्म ,जांच में जुटी पुलिस