पूर्णिया :पुलिस ने 14 अपराधियों को लूट के समान के साथ किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णियाँ जिले में सक्रिय अन्तराजीय लुटपाट गेंग के 14 कुख्यात अपराधकर्मियों   को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में 10 अभियुक्त उड़ीसा के रहने वाले है।उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद दर्जनों कांडो का सफल  उद्भेदन हुआ है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से लुटी गई नकद राशि -204300 एवं 2-541 किलोग्राम चॉदी का जेवर एवं अन्य समाग्री के साथ साथ दो देशी कट्टा एवं 04 गोली बरामद किया गया है।पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया है 

पूर्णिया :पुलिस ने 14 अपराधियों को लूट के समान के साथ किया गिरफ्तार