Search
Close this search box.

पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनामुल हक मेंगनु ने अपहृत तमीजुद्दीन के परिजनों से की मुलाकात,अपहृत के जल्द बरामदगी का दिया आश्वासन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज /निशांत चटर्जी 

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पलासमनी गावं से बीते शुक्रवार कि शाम अपहृत हुए डीलर तमीजुद्दीन मामले में आज अपहृत के परिजनों से मिलने पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ एनामुल हक मेंगनू अपहृत के आवास पर पहुँचे.एसपी ने घटना के संबध में परिजनों से जानकारी ली और अपहृत के जल्द बरामदगी का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया है ।

गौरतलब हो की बीते शुक्रवार को बहादुरगंज बाजार से घर वापसी के दौरान तमीजुद्दीन का अपहरण अज्ञात अपराधियों के द्वारा कर लिया गया था जिसके बाद से पुलिस की टीम उनके तलास में जुटी हुई है।इस दौरान पुलिस अधीक्षक  डॉ एनामुल हक मेंगनू के साथ जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत महजबी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक चितरंजन प्रसाद यादव, एसआई सिद्धार्थ कुमार सहित एसआईटी टीम के सदस्य मौजूद रहे.


जहाँ पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ एनामुल हक मेंगनू ने अपहृत डीलर तमीजुद्दीन के परिजनों से घटना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी से अवगत हुए एवं मामले का उद्भेदन कर घटना में संलिप्त आरोपियों पर जल्द कार्यवाही का आश्वाशन दिया.एसपी ने कहा की जांच टीम का गठन किया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए अपहृत को बरामद कर लिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनामुल हक मेंगनु ने अपहृत तमीजुद्दीन के परिजनों से की मुलाकात,अपहृत के जल्द बरामदगी का दिया आश्वासन 

× How can I help you?