वैश्य (पोद्दार)महासभा की बैठक आयोजित,नई कमेटी का किया गया गठन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने चंदन पोद्दार

किशनगंज/प्रतिनिधि

रविवार को वैश्य पोद्दार महासभा कमेटी का गठन किया गया । इकाई के अध्यक्ष महासचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए आर टी पैलेस पोद्दार कंपलेक्स में चुनाव पर्यवेक्षक संजय पोद्दार एवं चुनाव पदाधिकारी रामदेव पोद्दार के उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुआ ।तीन पदों के लिए हुए चुनाव में तीन ही नामांकन पत्र दाखिल हुए ।

जिसमे अध्यक्ष पद के लिए श्री चंदन पोद्दार महासचिव पद के लिए लक्ष्मण पोद्दार एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोज पोद्दार ने नामांकन किया तीनों पदों पर एक-एक नामांकन पत्र ही दाखिल होने पर तीनो उम्मीदवार सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने गए।वही सर्वसम्मति से वैश्य पोद्दार महासभा किशनगंज इकाई का मीडिया प्रभारी वीर रंजन को बनाया गया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन गौतम पोद्दार ने किया । इस मौके पर बिहार प्रदेश वैश्य महासभा के अध्यक्ष श्रीमती मंजू बाला पोद्दार बिहार प्रदेश वैश्य महा सभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शिवानंद पोद्दार बिहार प्रदेश वैश्य महासभा के महासचिव उपेंद्र पोद्दार खगड़िया जिला अध्यक्ष अमित पोद्दार एंव किशनगंज जिले के सुधीर पोद्दार नवल किशोर पोद्दार नंदकिशोर पोद्दार प्रदीप पोद्दार अर्जुन पोद्दार विमल पोद्दार नागेश्वर पोद्दार गुरुदत्त पोद्दार मदन पोद्दार अरुण पोद्दार तारकेश्वर पोद्दार संजय पोद्दार आदि सैकड़ो की संख्या में किशनगंज पोद्दार महासभा के सदस्य मौजूद रहे।

वैश्य (पोद्दार)महासभा की बैठक आयोजित,नई कमेटी का किया गया गठन