अररिया में पाट गोदाम में लगी भीषण आग.ठनका गिरने से लगी आग। दमकल की पांच गाड़ियां आगे बुझाने में जुटी ।लाखो रूपये का पाट जलकर हुआ राख
रिपोर्ट :अरुण कुमार
अररिया में ठनका गिरने से लगी आग से पाट गोदाम पूरी तरह जलकर राख हो गया ।मामला अररिया शहर के मारवाड़ी पट्टी स्थित एक पाट गोदाम का है। जहा अहले सुबह आकाशीय बिजली गिर जाने से भीषण आग लग गई । आग इतनी भयानक थी की देखते देखते पूरे पाट गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया ।स्थानीय लोगो द्वारा आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई । जहा दमकल की पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है, अगलगी की इस घटना में लाखों रुपए मूल्य के पाट के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है! स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह आकाशीय बिजली पाट गोदाम के ऊपर गिरी थी जिसके बाद से ही आग लग गई और यह आग पिछले कई घंटे से लगी हुई है। स्थानीय और दमकल की मदद से आग बुझाने का प्रयास जारी है!