समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने किया सम्मानित
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में रविवार को धूमधाम से भगवान बलभद्र और सहस्त्र अर्जुन की पूजा की गई। शहर के तेरापंथ भवन में पूजा का आयोजन किया गया। जहा कलवार समाज के महिला पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में पूजा में शामिल हुए। इस मौके पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया गया। बता दे की पूजा का आयोजन कलवार संवर्गीय ट्रस्ट की ओर से किया गया था।
जिसमे जिले के साथ साथ पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर,दलखोला , कानकी सहित अन्य स्थानों से भी समाज के लोग पहुंचे थे। पूजा में विधान पार्षद सह सचेतक विरोधी दल डॉ दिलीप कुमार जायसवाल भी शामिल हुए ।इस मौके पर उन्होंने कहा की भगवान बलभद्र और सहस्त्र अर्जुन हमारे कुलगुरू है और समाज के सभी लोग पूजा में शामिल हुए है।उन्होंने कहा की सभी में खुशी का माहौल है ।
जबकि ट्रस्ट के अध्यक्ष धनंजय जायसवाल ने कहा की हर वर्ष पूजा का आयोजन किया जाता है। वही उन्होंने कहा की ट्रस्ट के द्वारा जमीन भी खरीदा गया है जहा जल्द ही भवन का निर्माण करवाया जायेगा ।इस अवसर पर गौतम भगत ,सुरेश भगत ,पप्पू चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।