संवेदक और अभियंता पर कार्रवाई की ग्रामीण कर रहे हैं मांग ।
किशनगंज /प्रतिनिधि
कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत आलता के कारकून लाल हाई स्कूल में करोड़ों की लागत से बनाए जा रहे भवन में अनियमिता को लेकर ग्रामीण गोलबंद हो चुके है और संबंधित अधिकारी एवं संवेदक के खिलाफ कारवाई की मांग ने जोर पकड़ लिया है। मालूम हो की दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम श्रीकांत शास्त्री को आवेदन सौप कर कारवाई की मांग की है ।
गौरतलब हो की +2 आदर्श कारकुन लाल उच्च विद्यालय में बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड पटना के अर्न्तगत भवन निर्माण का कार्य चल रहा है।
निर्माणाधिन भवन में काफी अनियमित्ताए बरती जा रही है भवन के निर्माण कार्य बहुत ही घटिया स्तर की समाग्री से कराया जा रहा है बालू लोहा एवं ईंट इतना खराब है कि एक महीने के अन्दर ही इमारत की छत दब गई है और बीम झूक चुका है
ग्रामीणों ने कहा की कुछ दिनो में ही भवन गिर न जाए जो भविष्य में पढ़ने वाले बच्चे एवं शिक्षकों के लिए खतरा का कारण बन सकता है।ग्रामीणों ने कहा की दूसरी मंजिल में भी कार्य प्रारम्भ किया गया है जिसमे निम्न स्तर का लोकल बालू 2 नं० इट और कमजोर लोहा का प्रयोग किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटिया सामग्री के प्रयोग का विरोध करने के बावजूद ठेकेदार के निर्देश पर मजदूरों ने मनमानी ढंग से निर्माण कार्य को जारी रखा।
ग्रामीणों ने बताया की अभियंता शशि भूषण श्रीवास्तव के द्वारा भारी अनियमितता बरती गई हैं। जो कार्य श्री शशि भूषण श्रीवास्तव की निगरानी में होना था उसमें वह अनुपस्थित रहे और ठेकेदार अपनी मर्जी से कार्य की गुणवत्ता का ख्याल किये बिना भवन निर्माण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया गया है कि इससे स्पष्ट हो रहा है कि ठेकेदार और अभियनता की मिलीभगत से सरकारी योजना का खुले आम दुरूपयोग हो रहा है।वही लोगो ने कहा की भवन निर्माण कार्य में ना ही कोई सूचना पट्ट और ना ही कोई प्राकलन बोर्ड लगाया गया हैं। ग्रामीणों के द्वारा उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए फिर से भवन निर्माण की मांग की गई है।