किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग ने 45 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बीआर 11 जीए 8117 नंबर की पिकअप वैन को भी जप्त किया है। अररिया जिले के दरसाना जौकी निवासी रिजवान आलम पिता जमीलूद्दीन बंगाल से शराब खरीद कर किशनगंज के रास्ते अररिया ले जा रहा था।
लेकिन गस्त पर निकली टीम ने बस्ताकोला के समीप जब वाहन को रूकने का इशारा किया तो चालक ने रफ्तार और तेज कर दी। जिससे टीम का शक गहरा गया।
टीम ने पीछा कर पिकअप को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर वाहन से शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर रविवार को उसे जेल भेज दिया गया।
Post Views: 742