भाजपा के द्वारा बहादुरगंज में बूथ सशक्तिकरण के निमित्त कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बहादुरगंज में भाजपा के द्वारा बूथ सशक्तिकरण के निमित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार सरकार में पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह शामिल हुए। मालूम हो की बहादुरगंज में हनुमान मंदिर एवं कृष्ण मंदिर दर्शन के उपरांत बिरनिया में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत घरों से मिट्टी संग्रह किया गया।जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया की मंडल अध्यक्ष नवीन झा के आवास पर विधानसभा कोड कमेटी की बैठक आयोजित की गई ।

वही झींगा काटा रामानंद मुखिया मंडल अध्यक्ष के बूथ संख्या 153 पर बूथ सशक्तिकरण बैठक लिया गया ।जनसंपर्क अभियान के तहत महिला आरक्षण को लेकर महिलाओं के नेतृत्व में रैली का आयोजन भी किया गया। जहा महिला कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा लगाते दिखी । बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर काफी उत्साह और ऊर्जा देखा गया।
इस कार्यक्रम में मौजूद जिला अध्यक्ष सुशांत गोप , लोकसभा संयोजक गोपाल मोहन सिंह विधानसभा प्रभारी बुलंद सिंह, पंकज कुमार जिला महामंत्री मनीष सिंहा, किश्लय सिंहा, अरविंद मंडल सितुल सिंहा, सुभम सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे

भाजपा के द्वारा बहादुरगंज में बूथ सशक्तिकरण के निमित्त कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन