किशनगंज :चौपाल आयोजित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम ने लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के सोन्था में चौपाल आयोजित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने ही ग्रामीणों को कचरा मुक्त ग्राम पंचायत बनाने,हर घर से सुखा एवं गीला कचरा का अलग अलग पृथक्करण और संग्रहण करने,एक रुपये प्रतिदिन प्रति परिवार उपयोगिता शुल्क प्रदान करने,नए शौचालय का निर्माण, रेट्रोफिटिंग, ओडीएफ ग्राम पंचायत बनाने आदि बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल प्रखंड समन्वयक कोचाधामन दीपक कुमार ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न आयामों के विषय में विस्तार से बताया। इस मौके पर पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं उपस्थित ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को मॉडल बनाने का संकल्प लिया गया।

किशनगंज :चौपाल आयोजित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम ने लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक