नगर परिषद के द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

नगर परिषद के द्वारा रुइधासा ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया।रुइधासा मैदान के निकट रेलवे लाइन की समीप से लेकर कारगिल पार्क तक कई दुकानों को मैजिस्ट्रेट व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त किया गया। ओवर ब्रिज के नीचे लंबे समय से अतिक्रमण कर दुकानें चलाई जा रही थी। साथ ही नशेड़ियों ने अड्डा भी जमा रखा था।

लेकिन बुधवार को नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सीओ समीर कुमार के नेतृत्व में बड़ी तादाद में पुलिस बल के साथ अतिक्रमण मुक्त अभियान की शुरुआत की और बुलडोजर से दुकानों को तोड़कर हटा दिया।

जबकि कुछ दुकानदारों ने अपने से ही दुकान को हटा लिया। इसके साथ ही बस स्टैंड के आसपास भी अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया।नगर परिषद की योजना ओवरब्रिज के नीचे डेमार्केट सब्जी मंडी को स्थांतरित करने की है। ताकि शहर वासियों को डेमार्केट के समीप लगने वाली जाम से मुक्ति मिल सके।

नगर परिषद के द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान