Search
Close this search box.

किशनगंज के जगदंबा पेट्रोल पंप में नियमो का हो रहा है उलंघन,पेट्रोल पंप पर लगे मशीन में नही शो करता डेंसिटी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

धड़ल्ले से हो रही है पेट्रोल की बिक्री ।कारवाई की ग्राहक कर रहे है मांग 

रिपोर्ट :प्रतिनिधि 

किशनगंज उत्तर पाली के निकट स्थित जगदंबा पेट्रोल पंप में बिना डेंसिटी वाले ही पेट्रोल बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है।दरअसल पंप पर लगे मशीन में डेंसिटी जीरो शो करता है ।ऐसा नहीं है की मामला नया है करीब छह महीने से इस पंप में धड़ल्ले से इस तरह पेट्रोल की बिक्री की जा रही है । कई बार लोगों के द्वारा शिकायत करने के बाद भी पेट्रोल पंप पर लगे मशीन पर कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।ताजा मामला सोमवार का है जब हमारी टीम  पेट्रोल लेने के लिए पंप पर पहुंची तो देखा की डेंसिटी बिलकुल जीरो है जब पंप कर्मी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 1 महीने पूर्व ही भारत पेट्रोलियम कंपनी को इसकी सूचना दी गई है लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है, हम लोग रजिस्टर मेंटेन करते हैं जिससे हर दिन खुद से डेंसिटी चेक कर रजिस्टर पर लिख लेते हैं।

सवाल यह उठता है कि पिछले 6 महीने से लोगों को बिना डेंसिटी के पेट्रोल कैसे दिए जा रहे हैं, कैसे नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। जब की बिना डेंसिटी के वाहनों में पेट्रोल डलवाने से वाहनों में भी दिक्कतें आ सकती है।
जानकारों की माने तो पंप मशीन में लगे मीटर में केवल मात्रा और रुपये ही नहीं दिखाए जाते बल्कि वहां एक और सेक्शन होता है. जिसमें पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी भी दिखाई जाती है. जिसके आधार पर ईंधन की शुद्धता का पता लगाया जा सकता है.

इसलिए आपकी नजर उस स्क्रीन पर भी रहनी चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि आपकी गाड़ी में किस डेंसिटी का पेट्रोल डाला जा रहा है.बता दे की डीजल की डेंसिटी 830 से 900 किलोग्राम प्रति क्लूबिक मीटर तथा पेट्रोल की डेंसिटी 730 से 800 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर निर्धारित की गई है।जब की जगदंबा पेट्रोल में सीधा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है सरकार द्वारा निर्धारित संख्या तो दूर की बात है यहां डिजिटल मशीन पर जीरो बटा सन्नाटा पिछले 6 महीने से दिखाई दे रहा है।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका अब देखने वाली बात होगी इस पूरे मामले को लेकर क्या कुछ कार्रवाई होती है, क्योंकि डेंसिटी ठीक तो गाड़ी की लाइफ भी अच्छी, नहीं तो खराब डेंसिटी की वजह से गाड़ियों की लाइफ बहुत कम हो जाती है गाड़ियां खराब हो सकती है।

किशनगंज के जगदंबा पेट्रोल पंप में नियमो का हो रहा है उलंघन,पेट्रोल पंप पर लगे मशीन में नही शो करता डेंसिटी

× How can I help you?