पूर्णिया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से मिले जिप प्रतिनिधि इमरान 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 किशनगंज: जिला परिषद प्रतिनिधि इमरान आलम ने  शनिवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर श्री राज नाथ यादव से उनके पूर्णिया यूनिवर्सिटी स्थित कार्यालय वेश्म में मिलकर जिले की उच्च शिक्षा व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया। श्री इमरान आलम ने विशेषकर नेहरू कॉलेज बहादुरगंज में मात्र आर्ट्स (कला) संकाय के सात विषय यथा राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, उर्दू, हिंदी और फारसी की ही पढ़ाई होती है, विज्ञान और कॉमर्स की पढ़ाई शुरू नहीं करवाना राजनीतिक साजिश को परिलक्षित करता है। श्री आलम ने कहा कि गरीबी और अशिक्षा का दंश  झेल रहे हमारे इलाके के छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। 

उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल, नेहरू कॉलेज स्थापना के 58 साल (1965) और किशनगंज जिला बने 33 साल के बाद भी बहादुरगंज की जनता के बच्चे अपने गांव में रहकर बीए, बीएससी और बीकॉम नहीं कर सकते, मतलब “ढाई कोस चले सौ साल”  अफसोस है ऐसी सरकार और सरकारी सिस्टम और हमारे राजनेताओं पर।

उन्होंने कहा की  सताल निवासी मरहूम सफककत हुसैन साहेब ने 20 एकड़ जमीन नेहरू कॉलेज को दान दिया था, ताकि उनके इलाके के बच्चे उच्च शिक्षा से महरूम नहीं रहे। लेकिन सभी सरकारों ने हमारे बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार किया। श्री आलम ने बताया कि वाइस चांसलर आर. एन. यादव ने आश्वासन दिया की आपके मांगों पर विचार किया जायेगा एवं जल्द ही कॉलेज विजिट कर आगे की कारवाई के लिए सरकार को भेजा जाएगा, हम बच्चों के भविष्य के प्रति हम सजग हैं।

पूर्णिया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से मिले जिप प्रतिनिधि इमरान