किशनगंज /सागर चन्द्रा
साइबर अपराधियों ने एक एसएसबी जवान से 33 हजार रुपए की ठगी कर ली है। पीड़ित के लिखित शिकायत पर साइबर थाने में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।दिए गए आवेदन के अनुसार पीड़ित एसएसबी जवान के मोबाइल में 25 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया। थोड़ी ही देर बाद उन्हें एक कॉल आया।
जिसमें बताया गया कि वो यूपी के एक बैंक से बोल रहा है। आपके खाते में 25 हजार की जो निकासी हुई है, उसे वापस लाना है तो मोबाइल में ओटीपी आयेगा। पीड़ित ने ओटीपी को कॉल करने वाले को साझा कर दिया। थोड़ी देर बाद पीड़ित के अकाउंट से 8 हजार रुपये और कट गया। जिसके बाद उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ।
Post Views: 934