किशनगंज /सागर चन्द्रा
शराब तस्करी का एक अजूबा मामला सामने आया है। उत्पाद टीम की नजरों से बचने के लिए अधेड़ व्यक्ति ने शराब की बोतलों को अपने शरीर में सेलोटेप की मदद से चस्पा रखा था। वह टीम को चकमा देने के लिए पैदल ही रामपुर चेकपोस्ट पार कर बस पकड़ने के लिए जा रहा था।
लेकिन उसके पहनावे और संदिग्ध गतिविधि को देखकर टीम का शक गहरा गया। तलाशी लेने पर आलमटोला फॉरबिसगंज निवासी फिरोज आलम पिता मो.हासीम के शरीर पर चस्पे शराब की बोतलों को देख टीम भी हैरान रह गई।
फिरोज के पास से 375 एम एल की 18 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि इससे पूर्व भी वह कई बार रामपुर से शराब खरीद कर नायाब तरीके से फॉरबिसगंज ले गया है। लेकिन इस बार वह टीम के हत्थे चढ़ गया। बहरहाल गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।