केंद्रीय गृहमंत्री ने जोगबनी में आईसीपी के आवासीय परिसर का किया उद्घाटन,कहा बिहार में जल्द होगा चुनाव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

जिले के जोगबनी स्थित आईसीपी में सुरक्षा कर्मियों के आवासीय तथा एसएसबी के कार्यालय भावनो का उद्घाटन करने पहुंचे भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार के अंदर जल्द ही चुनाव होने जा रहा है और भरोसा है यहां बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने कई समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि जब बिहार में बीजेपी की सरकार बनने के साथ ही सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

गृह मंत्री ने 27 करोड़ की लागत से सुरक्षा कर्मियों के आवास तथा 35 करोड़ की लागत से एसएसबी कार्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि कि मैं बिहार के सीमा की दिक्कतों से परिचित हूं । घुसपैठ से लेकर भूमि कब्जा व अवैध व्यापार की भी मुझे जानकारी है। उन्होंने कहा कि 15000 किलोमीटर लंबी भूमि सीमा परोस देश से लगे हुए हैं । पड़ोसी देश के साथ व्यापार सांस्कृतिक सामाजिक के क्षेत्र में सीमा का उपयोग किया जा सकता है ।

उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा लैंड पोर्ट अथॉरिटी को और मजबूत बनाने की बात कही। उन्होंने एसएसबी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे दो मित्र देश नेपाल और भूटान की सीमा पर सिर्फ सुरक्षा नहीं बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिकता का भी आदान प्रदान करती है। उन्होंने 1962 में भारत चीन युद्ध के बाद से सीमा सुरक्षा बलों एवं समर्पित जवानों के द्वारा सीमा की सुरक्षा एवं सीमा को और सुदृढ़ करने की बात कही और कहा कि मोदी जी के गांव गरीबों की योजनाओं को अंजाम देने में भी एसएसबी भूमिका निभा रही है।

कहा जोगबनी का एलपीए 7485 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में है और इसका व्यापारी आंकड़ा 10500 करोड़ रूपया का है। बाकी भविष्य में यह आंकड़ा और बढ़ेगा।उन्होंने एलपीए के माध्यम से नेपाल के साथ कोऑर्डिनेशन कॉरपोरेशन और कोलैबोरेशन की चर्चा की। कहा कि इस आईसीपी होकर रोजाना 7000 ट्रैकों की आवाज ही होती है ।

कहां पहले बॉर्डर के संरचना के नाम पर चिंता नहीं किया जाता था मोदी जी के बाद ढंग से चिंता किया जा रहा है । भारत के अंतिम गांव को भी प्रथम गांव बनाने का काम किया जा रहा है। मोदी जी की मनसा पड़ोसी देशों के साथ पीपल टू पीपल कनेक्ट और संबंध को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल के बीच 19 कस्टम कार्यालय कार्यरत है जिस 19 में 10 बिहार सीमा से लगे हैं ।

इससे पहले सेना के हेलीकॉप्टर से गृह मंत्री आईसीपी पहुंचे जहां उन्हें जोरदार स्वागत किया गया। दिन के 10 बजे से ही लोगों का आना-जाना शुरू था। गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता था। आईपीसी से सटे जोगबनी बॉर्डर पर भी एसएसबी ने सुरक्षा बढ़ा दी थी ।

बल्कि हर आने जाने वालों के साथ प्रॉपर चेकिंग किया जा रहा था ।गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित स्थानीय सांसद एवं विधायक भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

केंद्रीय गृहमंत्री ने जोगबनी में आईसीपी के आवासीय परिसर का किया उद्घाटन,कहा बिहार में जल्द होगा चुनाव