कोचाधामन पुलिस ने विदेशी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार , भेजा जेल 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

कोचाधामन थाना पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।चरघरिया चेक पोस्ट पर बस में तलाशी के दौरान उक्त सफलता पुलिस को मिली है ।जांच के दौरान संदेह पर एक बैग की तलाशी लिए जाने के बाद उसमे से OFFICER’S CHOICE GRAND WHISKY का 18 पाउच, 180 ML का (180ML x 18 पाउच = 3.240 लीटर एवं उक्त बैग का तलाशी लिए तो बैग के अंदर से ।

BUDWEISER MAGNUM BEER का 28 केन. 500 ML का (500ML x 28 केन = 14 लीटर विदेशी बीयर बरामद हुआ ।जिसके बाद मो० साजिद उम्र 35 वर्ष पिता मो0 रियासद सा० रॉनी टोला नरसरी वार्ड नं0 07 थाना जोकिहाट जिला अररिया को गिरफ्तार कर लिया गया ।

युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। इस कारवाई में  पु०अ०नि० चन्द्रमा चौधरी ,सिपाही  जवाहर प्रसाद, निरज कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे ।

कोचाधामन पुलिस ने विदेशी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार , भेजा जेल