शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह ने झंझारपुर में सभा को संबोधित करते हुए बिहार की जेडीयू राजद सरकार पर जमकर निशाना साधा और तुष्टिकरण का आरोप लगाया । श्री अमित शाह ने राम मंदिर निर्माण और धारा 370 को हटाने में नीतीश कुमार और लालू यादव पर अडंगा लगाने का आरोप लगाया ।उन्होंने कहा की जब दूसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और जनवरी 2024 में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होगा ।अमित शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले ये लालू नीतीश जी की सरकार ने फतवा जारी किया की बिहार में रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं होगी, जन्माष्टमी की छुट्टी नहीं होगी और बिहार की जनता ने जो आक्रोश दिखाई उससे उनकी शान को कम आप लोगों ने किया है।
श्री शाह ने कहा कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत होगी। उन्होंने कहा कि चंद्रयान 3 की सफलता के बाद सभी का मन आनंद से भर आया और जी 20 की सफलता से भारत की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में बढ़ी है। उन्होंने कि प्रधानमंत्री ने जी 20 की बैठक में नालंदा विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम किया है, वहीं मधुबनी पेटिंग भी सभी के दिलों-दिमाग पर छाया रहा।
श्री शाह ने लोगो को एक बार फिर से जंगल राज का याद दिलाया और कहा की बिहार को फिर से जंगलराज की ओर ले जाने की कोशिश की जा रही है। लालू यादव फिर से सक्रिय हो गए हैं, नीतीश कुमार निष्क्रिय हो गए हैं, जो आप समझ सकते हैं कि बिहार का क्या होगा। उन्होंने कहा की लालू प्रसाद ने यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहते हुए अरबों-खरबों रुपए का भ्रष्टाचार किया, जिसकी जांच केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने के बाद अब ये लोग यूपीए के नाम से चुनाव मैदान में नहीं जा सकते थे, इसलिए नाम बदलकर भ्रष्टाचार करने का निर्णय लिया।
उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि नाम कोई भी बदले, यदि वे फिर से सत्ता में आते हैं, तो बिहार को सालों पीछे धकेल देंगे। उन्होंने विरोधी दलों के नेताओं पर रामचरितमानस के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने जन्माष्टमी और रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द कर दी। सनातन धर्म पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि विरोधी दल की सरकार बनी, तो पूरे सीमांत क्षेत्र में घुसपैठ बढ़ जाएगा। घुसपैठ बढ़ने से कई समस्याएं आएगी।उन्होंने कहा की इनका मकसद सिर्फ तुष्टिकरण है।
शाह ने सीएम नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि स्वार्थ कितना भी ऊपर हो, तेल और पानी एक नहीं हो सकते, तेल हमेशा पानी को मैला कर देता है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गठबंधन किया है, वो उन्हें भी डुबाएगा।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे ।