कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
केंद्रीय मत्स्य एवं पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रुपाला शुक्रवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर (मध्य प्रदेश) में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाई) के कार्यान्वयन के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम को उन्होंने ने संबोधित किया।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से प्रखंड के एम जे फार्म अलता के संचालक मत्स्य पालक मुजफ्फर कमाल सबा भी जुड़े।
इस दौरान मुजफ्फर कमाल सबा ने मछली पालन को लेकर अपनी बातें रखीं तथा इसके और बेहतरी को लेकर सरकार को सुझाव भी दिए।इस कार्यक्रम में शामिल होने हेतु सरकार की ओर से बिहार से एक मात्र एम जे फार्म अलता कमलपुर के संचालक मत्स्य पालक मुजफ्फर कमाल सबा को चयनित किया गया था।
इस अवसर पर केंद्रीय मत्स्य एवं पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रुपाला ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना से मछली पालन को काफी बढ़ावा मिल रहा है। इस योजना से जुड़ कर मत्स्य पालक अपनी आमदनी को दुगुनी कर सकते हैं।