Search
Close this search box.

गृहमंत्री अमित शाह का बिहार दौरा 16 को,जोगबनी में इंट्रीगेटेड चेकपोस्ट का करेंगे उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारी हुई तेज ।भारत नेपाल सीमा के जोगबनी में इंट्रीगेटेड चेक पोस्ट का करेंगे शुभारभ ।

रिपोर्ट :अरुण कुमार

भारत नेपाल सीमा अंतर्गत जोगबनी बॉर्डर
का आगामी 16 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दौरा करेंगे ।जिसे लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है ।बता दे की गृहमंत्री अमित शाह यहां इंट्रीगेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन करेंगे ।उद्घाटन समारोह को लेकर बॉर्डर पर व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही है ।

मालूम हो की गृहमंत्री बॉर्डर गार्ड फ़ोर्स के रहने के लिए बनाए गए घरों का उद्घाटन भी करने वाले है, यहां बनाये गए घरों में कुल 232 लोगो के रहने की व्यवस्था है , घरों को अलग अलग सेक्टर में बांटा गया है जिनमे ऑफिसर ,महिलाओ एवम जवानों के लिए अलग अलग भवन बनाये गए हैं, जवानों के लिए बनाए गए भवन में जवानों को बेड के साथ साथ आलमारी कुर्सी और स्टडी टेबल भी दिए जाएंगे, अब तक आईसीपी में तैनात जवानों के लिए रहने की कोई व्यवस्था नही होने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती थी ।

जिसे देखते हुए गृह मंत्रालय द्वारा बनाये गए इस भवन से यहां तैनात जवान भी काफी खुश हैं। वही श्री शाह एसएसबी के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे और उनके द्वारा बटालियन मुख्यालय का उद्घाटन किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दौरे के क्रम में श्री शाह झंझारपुर में विशाल जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। अधिकारी मनीष कुमार ने बताया की जवानों और अधिकारियो के लिए निर्मित भवन का उद्घाटन श्री शाह के द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है और श्री शाह के दौरे से सभी में काफी उत्साह है

गृहमंत्री अमित शाह का बिहार दौरा 16 को,जोगबनी में इंट्रीगेटेड चेकपोस्ट का करेंगे उद्घाटन

× How can I help you?