किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने तस्करी कर लाये जा रहे शराब की खेप को लावारिस अवस्था में बरामद किया है। दरअसल माछमारा के समीप उत्पाद टीम को पीछा करता देखकर तस्कर बाइक और शराब को छोड़कर फरार हो गया।
तलाशी लेने पर झोली से 750 एम एल की सात बोतल और 180 एम एल की नौ टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की गई। साथ ही बिना नंबर की पल्सर बाइक को जप्त कर लिया गया। उत्पाद थाना में अज्ञात तस्कर और वाहन मालिक के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Post Views: 182