Search
Close this search box.

नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एक सप्ताह के अंदर चार्जशीट किया जाएगा दायर – एसपी

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पोठिया थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग लड़की के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर महिला थाना में आधार पर किशनगंज महिला थाना में आइपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ साथ पोक्सो एक्ट के तहत आरिफ पिता युनुस और फैजुल पिता जमालुद्दीन के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था।

मामले की जांच के लिए पुर्णिया से फोरेंसिक टीम को साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया। वहीं एसपी के निर्देश पर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार छापामारी कर 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एसपी ने बताया कि न्यायालय में एक सप्ताह के अंदर चार्ज सीट दाखिल कर स्पीड ट्रायल के माध्यम से जल्द आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी।

हालांकि एमजीएम मेडिकल कॉलेज में इलाजरत नाबालिग पीड़िता की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज जारी है। बताते चलें कि गत बुधवार को दोनों आरोपियों ने नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया था। घटना के बाद अत्यधिक रक्तस्राव के कारण पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई थी। पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे एमजीएम मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया था।

नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

× How can I help you?