टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के हाटगाँव पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 08 में रेलवे लाइन भू अधिग्रहण को लेकर गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें अंचल अधिकारी अजय चौधरी ने बताया कि अररिया टू गलगलिया रेलवे लाइन का कार्य तेजी से किया जा रहा है, कुछ जमींदारों का जमीन के कागजात में त्रुटि या किसी कारणवश एलपीसी नहीं बन सका है। जिसको लेकर जमीन दाताओं ने रेलवे ट्रैक का कार्य रोक रखा था।
रेलवे ट्रैक को बाँस बल्ली से जाम कर दिया गया था। सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जमीन दाताओं के साथ बैठक कर आपसी सहमति से रेलवे ट्रैक से जाम को हटवाया गया। इस शिविर में रैयतदारों ने अपनी अपनी समस्या को रखा और अधिकारी द्वारा समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया गया है।आयोजित शिविर में किशनगंज भू अर्जन से आए कर्मियों द्वारा जमींदारों का भुगतान किया जा रहा है और भू संबंधित समस्या का निपटारा किया जा रहा है। इस मौके पर अंचल अधिकारी अजय चौधरी, अमीन, भू अर्जन कर्मी आदि शामिल थे।