किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित कंपनी मुख्यालय माफी टोला में बुधवार को ग्रामीण एवं एसएसबी के बीच आपसी तालमेल को लेकर स्थानीय ग्रामीण व बुद्धिजीवियो एवं एसएसबी के आला अधिकारी के साथ बैठक की गई।
12 वीं बटालियन के इंस्पेक्टर विद्या प्रकाश नेगी ने बताया कि एसएसबी सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ भारत नेपाल सीमा पर बसे लोगों के साथ आपसी तालमेल बनाकर देश की सेवा करती है।
सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी व देश समाज के खिलाफ होने वाले गतिविधियों में एसएसबी को सहयोग करें। सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को विकास के लिए अधिक से अधिक जागरूक करना एसएसबी का प्रयास है। बैठक में सत्यनारायण सिंह,लक्ष्मी प्रसाद सिंह, भगवत प्रसाद सिंह, शेष लाल सिंह, बैद्यनाथ यादव, श्याम प्रसाद सिंह, लक्ष्मण कुमार मांझी आदि मौजूद थे।
Post Views: 186