किशनगंज /प्रतिनिधि
शतरंज खेल के अंतर्राष्ट्रीय नियामक संस्था फिडे द्वारा तैयार की गई अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षण योजना "चेस- इन-स्कूल" के तहत जिला शतरंज संघ द्वारा रुईधासा चर्च कैंपस में अवस्थित सेंट जेवियर्स हिंदी मीडियम स्कूल में बुधवार से शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसे अब नियमित रूप से चलाया जाएगा। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि विद्यार्थियों के लिए इस खेल की उपयोगिता को समझते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय तिर्की ने जिला शतरंज संघ को अपने विद्यालय में इस योजना को लागू करने हेतु आमंत्रित किया।
इस योजना के तहत विद्यालय के सहयोग से किसी अंतर्राष्ट्रीय मान्यताप्राप्त शतरंज प्रशिक्षक फिडे इंस्ट्रक्टर की देखरेख में विद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से इस खेल का निःशुल्क विधिवत शतरंज प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाता है।
महासचिव श्री दत्ता ने आगे बताया कि संघ द्वारा प्रतिनियुक्त अपने जिले के एकमात्र फिडे इंस्ट्रक्टर कमल कर्मकार ने बुधवार से इस विद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राओं को इस खेल का विधिवत प्रशिक्षण देना प्रारंभ कर दिया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षुओं में प्रीतम एक्का, डेविड टोप्पो, पूजा मरांडी, अमर मरांडी, आनंद किंडो, जोहन हांसदा, साक्षी खालखो ,सोनी बड़ा, सूरज सोरेन, आशिमा डुंगडुंग सहित 100 से अधिक विद्यार्थीगण शामिल थे। इस कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करवाने में विद्यालय के शिक्षकवृंद यथा संजय खालखो, स्टेफेन मुर्मू ,अगेस्टिना इंदवार, विनीता लुगुन, पंकज टुडू, फूल कुमारी सोरेन, मनीषा हांसदा, अमरदीप कुजूर, आलोक एक्का, सुचिता हुरहुरिया, शुक्ला कुमारी, प्रेमा खालखो, लक्ष्मी टुडू, सुकेश कुजूर एवं अन्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण कार्य में संघ के संयुक्त सचिव रोहन कुमार,सहायक सचिव रूद्र तिवारी सक्रिय दिखे।