भगवान श्रीकृृष्ण के छठी के साथ 6 दिवसीय पूजा हुआ संपन्न,प्रतिमा का किया गया विसर्जन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जागरण कार्यक्रम में भक्ति गीतों पर झूमे श्रोता

किशनगंज /पोठिया/निशांत साहा

पोठिया के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पोठिया के परिसर में आयोजित 6 दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी पूजा सोमवार रात्रि छठ्ठी पूजा व रात्रि जागरण के साथ सम्पन्न हुआ।मूर्ति विसर्जन से पूर्व एकता में शक्ति पूजा समिति द्वारा मंदिर परिसर में रात्रि जागरण का आयोजन किया,जिसमे विनोद म्यूजिक हंगामा के गीतकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर,श्रद्धालुओं को खूब झुमाया।

खासकर भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा,इस गाने पर युवा वर्ग नृत्य करते देखें गए।मूर्ति विसर्जन के दौरान स्थानीय लोगों ने राधा कृष्ण के प्रतिमा का पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।बाद में बूढ़ी चना नदी के छठ घाट में प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

विसर्जन में स्थानीय उप मुखिया शिवनाथ पासवान सहित समिति के अध्यक्ष कुँवर साह,प्रीतम सिंह,बिट्टू महतो,शिवम साह,बिकास चौबे, ,रोहित महतो,अमर सिंह,राहुल कामती,सचिन साह सहित अन्य सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

भगवान श्रीकृृष्ण के छठी के साथ 6 दिवसीय पूजा हुआ संपन्न,प्रतिमा का किया गया विसर्जन