किशनगंज:मालिटोला में आग लगने से एक घर जलकर राख हजारों का नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के मालीटोला वार्ड नंबर 11 में सोमवार की रात लगभग ढाई बजे मेहीरोद्दीन के घर में आग लगने से गांव में अफरा तफरी का मच गई। जबतक आसपास के ग्रामीण आग बुझाने वहाँ पहुंचे तबतक घर सहित घर का सारा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया।

अग्निपीड़ित मेहिरोउद्दीन ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस अगलगी घटना की लिखित सूचना अग्निपीड़ित द्वारा अंचलाधिकारी को दी गयी है।जिसमें सरकारी सहायता की मांग की गई है।

अगलगी के घटना की पुष्टि करते हुए सीओ अजय चौधरी ने बताया आगलगी घटना की जाँच करने के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है।घटना की जाँच होने के बाद नुकसान का अनुमान लगाया जा सकता है।जाँच के उपरांत अग्निपीड़ित परिवार को सहायता दी जाएगी।

किशनगंज:मालिटोला में आग लगने से एक घर जलकर राख हजारों का नुकसान