पंजाब के एक भुजिया फेक्ट्री में आग लगने के कारण चनामना गांव के युवक की झुलसने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया

पोठिया प्रखंड के नोकट्टा पंचायत के चनामना गांव के एक युवक की मौत रविवार को घर से हजारों किमी दूर पंजाब के मोगा जिला मे भुजिया फेक्ट्री में आग लगने से हो गई।सोमवार की सुबह युवक की मौत की खबर पिता जसिरुद्दीन को लगते ही परिवार वालों व गांव में कोहराम मच गया।

इलाके की लोगों की भीड़ मृतक के घर जुट गई।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पोठिया थाना क्षेत्र के चनामना गांव निवासी मो0 जसिरुद्दीन का पुत्र मालेकुस्तर(18 )वर्ष पंजाब के एक भुजिया फेक्ट्री में मजदूरी करता था।मृतक युवक के पिता ने बताया कि सोमवार सुबह मुझे कॉल आया कि फैक्ट्री में आग लगने के कारण मेरा बेटे की जलकर मौत हो गयी है।

बेटे की मौत की खबर सुनते ही पिता जसिरुद्दीन,व मां अचेत होकर घर पर ही गिर गए।और जसिरुद्दीन के घर से रोने चिल्ललाने की शोर से देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।इधर मृतक की शव को गाँव लाने हेतु स्वजनो द्वारा सीओ,सरपंच,प्रखंड प्रमुख से एक दस्तावेजी तैयार कर पंजाब में रहने वाले गाँव के ही मो0 जफिर को मृतक के पिता ने अधिकार देते हुए कहा है कि पंजाब में जो भी कानूनी कार्रवाई हो,उसे करके उनके बेटे के शव को पैतृक गांव लेकर आए।प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया है,जिसकी शव बुधवार को गाँव पहुंच सकती है।

पंजाब के एक भुजिया फेक्ट्री में आग लगने के कारण चनामना गांव के युवक की झुलसने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम