किशनगंज /सागर चन्द्रा
खगड़ा बहादुरगंज मोड़ के समीप कंटेनर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोजाबाड़ी निवासी 30 वर्षीय विक्की राय उर्फ राजू के रूप में की गई। मृतक प्राथमिक विद्यालय डेरामारी में टोला सेवक के रूप में कार्यरत था। मंगलवार को वह किशनगंज अनुमंडल कार्यालय जाने के लिए घर से निकला था लेकिन बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गया।
हालांकि घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने उसे जीवित मानकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
बड़ी संख्या में परिजन और शुभचिंतक सदर अस्पताल पहुंच गए। घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य के अकाल ही काल के गाल में समा जाने का दर्द उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था। इधर घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।