Search
Close this search box.

एसएसबी महानिरीक्षक ने सीमा चौकियों का लिया जायजा,जवानों को दिए अहम निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

एसएसबी महानिरीक्षक सुधीर कुमार एवं उप महानिरीक्षक मनजीत सिंह पड्डा ने दो दिवसीय दौरे के क्रम में अलग अलग सीमा चौकियों का जायजा लिया ।एसएसबी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की सोमवार को 12वी वाहिनी की सीमा चौकी दिघलबैंक का भ्रमण किया और भ्रमण के दौरान उन्होंने सीमा चौकी की देख रेख की सीमा पर ड्युटी कर रहे जवानों से मेल मिलाप किया।

जवानों को सीमा पर ईमानदारी और चौकन्ना होकर ड्यूटी करने के निर्देश दिया व साथ ही रात्रि भोजन जवानों के साथ किया तत्पश्चात मंगलवार को 12 वी वाहिनी के नया स्थान का भ्रमण किया इसके बाद श्री कुमार ने वाहिनी मुख्यालय किशनगंज का दौरा किया एवम वाहिनी में सैनिक सम्मेलन लेकर सभी को संबोधित किया ।भ्रमण के दौरान श्री बरजीत सिंह , कमांडेंट 12वी वाहिनी, श्री अनुराग श्रीवास्तव उप कमांडेंट , श्री पदम सिंह मीना सहायक कमांडेंट (संचार) एवम श्री संजय कुमार पूर्वी (EE) सीमांत मुख्यालय स. सी. बल सिलीगुड़ी एवम 19वी वाहिनी के श्री रविकांत द्विवेदी, उप कमांडेंट व 12वी वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

एसएसबी महानिरीक्षक ने सीमा चौकियों का लिया जायजा,जवानों को दिए अहम निर्देश

× How can I help you?