Search
Close this search box.

सनातन विरोध घमंडिया गठबंधन का संकल्प -बीजेपी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डीएमके के शिक्षा मंत्री पोनमुडी का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने इंडिया गठबंधन पर जोरदार निशाना साधा है।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की विपक्षी गठबंधन का एजेंडा सनातन धर्म का विरोध करके वोट बैंक की राजनीति करना है। 

उन्होंने कहा की मैं कांग्रेस पार्टी और इस गठबंधन से पूछता हूं। क्या उन्हें किसी अन्य धर्म के देवताओं की आलोचना करने का अधिकार है? उन्होंने लगा क्या इसमें साहस है? क्या वे ऐसा कर सकते हैं?वे अन्य धर्मों पर चुप रहते हैं, लेकिन खुले तौर पर सनातन का विरोध करते हैं। 

उन्होंने कहा कि पहला सवाल सोनिया गांधी जी से है। भाजपा की ओर से सोनिया गांधी जी से कईं सवाल पूछे गए हैं और विस्तार से पूछा था कि रोज भारत की संस्कृति, विरासत और सनातन धर्म का अपमान हो रहा है।

लेकिन उस पर सोनिया गांधी जी खामोश क्यों हैं?वही उन्होंने राजद और समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि द्रमुक से लेकर राष्ट्रीय जनता दल और समाजवादी पार्टी जैसे कुछ दलों के विपक्षी नेता सनातन धर्म और हिंदू धर्म से जुड़ी पवित्र पुस्तकों की आलोचना में मुखर रहे हैं, क्या वे अन्य धर्मों और उनके पवित्र ग्रंथों की आलोचना करने का साहस जुटा सकते हैं?

गौरतलब हो की डीएमके के शिक्षा मंत्री पोनमुडी का एक  वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो कहते सुने जा रहे हैं कि सनातन धर्म से लड़ने के लिए ही आई.एन.डी.आई.ए. का गठन हुआ है।

सनातन विरोध घमंडिया गठबंधन का संकल्प -बीजेपी 

× How can I help you?