किशनगंज /दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा
भारत-नेपाल सीमा पर बुधवार को 12वीं बटालियन एसएसबी डुब्बाटोली बीओपी के जावनों ने नेपाल एपीएफ के साथ संयुक्त गश्ती अभियान चलाया। पार्टी कमांडर एएसआई सुरेंद्र शर्मा के अगवाई में दोनों पड़ोसी देशों के जवानों ने बॉडर पीलर संख्या 135 से 136 के बीच फ्लैग मार्च करते हुए घंटों तक पेट्रोलिंग किया।
इस दौरान कमांडर ने कहा कि सीमा पार से तस्करी के साथ असमाजिक तत्वों के बीच दहशत पैदा हो उसके उद्देश्य से समन्वय स्थापित करते हुए पेट्रोलिंग किया गया। इसके अलावे किसी भी तरह की तस्करी को रोकने के लिए एपीएफ जवानों से मदद की अपील की गई। संयुक्त गश्ती अभियान में दोनों और से दर्जनभर से अधिक जवान शामिल थे।
Post Views: 473