किशनगंज /सागर चन्द्रा
सौतेले भाईयों के साथ भूमि विवाद के दौरान एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। ठाकुरगंज प्रखंड के गोगरिया खारूदह गांव में घटित घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया और घायल रामदेव लाल पिता नीता लाल को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया।
जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत रामदेव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं परिजनों ने बताया कि इससे पूर्व भी भूमि विवाद को लेकर सौतेले भाई अक्षय, राजू,शुभम आदि ने रामदेव की पिटाई की थी।
Post Views: 185