पुलिस ने 41 बोतल कफ सिरप किया जब्त
पौआखाली(किशनगंज)रणविजय
ग्रामीणों के सहयोग से सीमावर्ती सुखानी पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप के तस्कर व इसके धंधेबाज दिलशाद आलम को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई उपरांत रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने थानाक्षेत्र के निकड़बाड़ी गांव में अवैध रूप से रखे 41 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप को जब्त किया है।
बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस को नशे के उक्त कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बताया यह भी जाता है कि दिलशाद एक लंबे समय से इस अवैध धंधे में संलिप्त रहा था। उधर इस बाबत सुखानी थानाध्यक्ष रामलाल भारती ने बताया कि गश्ती वाहन को शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के निकड़बाड़ी स्थित एक घर में कोडीन युक्त कफ सिरप भारी मात्रा में छुपाकर रखा गया है।
गश्ती वाहन द्वारा थानाध्यक्ष को सूचना दिए जाने के उपरांत प्राप्त निर्देशालोक में उक्त घर मे पुलिस ने छापेमारी की तो एक बोरे में छिपाकर रखे सौ मिलीलीटर के कुल 41 कोडीन फॉस्फेट युक्त कफ सिरप बरामद किया गया।पुलिस ने उक्त स्थल से कोडीन को जब्त करते हुए पूछताछ की तो मो0 दिलशाद पिता शेर मोहम्मद साकिन अंडाबाड़ी थाना सुखानी निवासी द्वारा प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरप लाए जाने की बात बताई गई।जिसके बाद पुलिस ने उक्त आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है,साथ ही इस धंधे के नेटवर्क में शामिल अन्य तत्वों की पहचान की जा रही है।उन्होंने बताया पुलिस उपरोक्त सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। यहां बताते चलें कि सीमावर्ती थाना इलाके में नशे की लत के आदि युवाओं एवम किशोरों में कोडीन युक्त कफ सिरप के इस्तेमाल का काफी चलन है,जिसे चोरी छिपे कुछ मेडिकल शॉप्स द्वारा बिना किसी प्रिस्क्रिप्शन के ऊंची कीमत पर बेचा जा रहा है,जिससे युवाओं में शारीरिक आर्थिक और मानसिक दुष्प्रभाव पड़ रहा है।
इसी इलाके में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हाल के दिनों में नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए तख्ती आदि लेकर जागरूकता रैली निकाला था। यहां शराब कफ सिरप और लॉटरी के धंधे से जुड़े कई धंधेबाज पूर्व में जेल जा चुके हैं।