किशनगंज /प्रतिनिधि
मदरसा के मौलवी और उनके बेटे के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल पूरा मामला मदरसा हिफजूल अकैदुल हक्का कन्हैया बाड़ी ,कोचाधामन का है। जहा मदरसा के सदर जवादूल हक पर यह आरोप लगा है की उन्होंने हेड मौलवी मोहसिन अनवर को अपने घर बुलाया और वहा उनकी पिटाई कर दी ।वही जब हेड मौलवी का बेटा पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट किया गया।
घायल मौलवी को किशनगंज सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहा चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है ।चिकित्सकों के मुताबिक मौलवी की हालत फिलहाल स्थिर है। गौरतलब हो की बीते कई महीने से इस मदरसा में सचिव और अध्यक्ष के बीच विवाद चल रहा है ।
मौलवी के बेटे सबा अंजुम ने बताया की सदर जवादुल हक पेपर में जबरन हस्ताक्षर करवाना चाहते थे और मना करने पर जवादुल हक ,नौशाद आलम , सहजाद आलम सहित अन्य लोगों के द्वारा मारपीट किया गया।वही मदरसा के सचिव मुस्ताक अहमद ने बताया की सदर जवादूल हक अपने बेटे को बहाल करना चाहते थे लेकिन उनके बेटे की बहाली नही हुई इसी वजह से उनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया ।पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की है ।वही सदर जवादुल हक से जब फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका ।