किशनगंज :सुहिया में सड़क ध्वस्त, डायवर्सन निर्माण कराने की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि

चिल्हनियाँ पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 स्थित सुहिया गाँव में नवनिर्मित मुख्यमंत्री सड़क बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गयी है।जिसके कारण इस होकर अवाम को आवाजाही में परेशानी हो रही है।ज्ञात हो कि यह सड़क सुहिया हाट से सुहिया गाँव होकर रहमतपुर एवं आमबाड़ी मुख्य सड़क को जोड़ती है।सुहिया गाँव में सड़क ध्वस्त रहने से आसपास के गाँव के लोगों का आवागमन इस होकर बाधित है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया विगत वर्ष आई बाढ़ में यह सड़क ध्वस्त हो गयी थी।सड़क कटिंग के कारण यहाँ डायवर्सन बनाया गया था,जो इस वर्ष बाढ़ में ध्वस्त हो गया। ध्वस्त डायवर्सन के बगल से पानी में उतर कर अभी लोगों का आना जाना हो रहा है।

लेकिन अधिक बारिस होने से इस होकर लोगों का आवगमन पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो जाता है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुहिया गाँव स्थित सड़क कटिंग पर डायवर्सन बनवाने की मांग की है।यहाँ डायवर्सन निर्माण होने से इस गाँव के अलावे आसपास के दर्जनों गाँव के लोगों का आवागमन सुलभ हो जायेगा।

किशनगंज :सुहिया में सड़क ध्वस्त, डायवर्सन निर्माण कराने की मांग