अररिया :रामायण परिषद के वार्षिकोत्सव पर निकाली गई महावीरी झंडा शोभायात्रा ,भक्तो में दिखा जबरदस्त उत्साह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

रामायण परिषद के वार्षिकोत्सव पर महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर पूरे शहर में जयश्री राम ,जय जय हनुमान का जयकारा गुंजायमान है.महावीरी झंडा शोभायात्रा निकाली गई। फारबिसगंज के सभी हनुमान मंदिर में अष्टयाम सह संकीर्तन कीर्तन के बाद रविवार को शोभायात्रा में लगभग 75-100 अखाड़ों के भक्त भाग लिया ।

पूरे शहर को तोरणद्वार से सजाया गया है. इस वर्ष भी इतिहास को दोहराते हुए फारबिसगंज का पूरा शहर राम नाम से भक्तिमय हो रहा है. पूरा शहर केसरिया झंडे से पटा पड़ा है. ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा में महावीर चौक इंडियन ऑयल स्थिति बजरंगबली हनुमान मंदिर से लगभग 10-12 फीट ऊंची बजरंगबली की प्रतिमा इस साल आकर्षण का केंद्र रहा।


70-90 से अधिक अखाड़ों के हजारों श्रद्धालु इसमें नियमित रूप से प्रतिवर्ष भाग लेते चले आ रहे हैं. शोभायात्रा आयोजन के अवसर पर शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. शहर के चप्पे -चप्पे पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्त की गई है.

कटिहार, पूर्णिया, अररिया से एक हजार से अधिक पुलिस जवानों को बुलाया गया है. जानकारों की मानें तो 1904 में पहली बार ठाकुर की नगर भ्रमण यात्रा के दौरान कृष्ण जन्माष्टमी की छठियारी के उपलक्ष्य महावीरी झंडा शोभा यात्रा निकाला गई जाती है।शोभायात्रा में अररिया सांसद प्रदीप सिंह, फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।

अररिया :रामायण परिषद के वार्षिकोत्सव पर निकाली गई महावीरी झंडा शोभायात्रा ,भक्तो में दिखा जबरदस्त उत्साह