जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में गट्टानी परिसर तेघड़िया में संचालित की जा रही शतरंज प्रशिक्षण केंद्र किशनगंज चेस एकेडमी में रविवार को एक नि:शुल्क जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इसमें अपने-अपने विभागों में सार्थक आनंद, संयम अग्रवाल एवं मानव तामांग ने बाजी मारी। उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा उक्त केंद्र के संचालक कमल कर्मकार ने दी।
उन्होंने आगे कहा कि आस्था अग्रवाल, शिवम कुमार एवं रीया गुप्ता को इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि सुंदर कुमार, रणवीर रमेश साह एवं रचित बिहानी को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। इन विजेता खिलाड़ियों को संघ की ओर से संघ के वरीय उपाध्यक्ष बिमल मित्तल ने पुरस्कृत किया। अयांश रंजन एवं पूर्ण दोकानिया को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
मौके पर संघ के उपाध्यक्ष बासुकी नाथ गुप्ता, इन बच्चों के अभिभावकगण एवं कुछ स्थानीय लोग मौजूद थे। व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, रोहन कुमार,सहायक सचिव मोहम्मद अमानुल्लाह एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।