धोखाधड़ी से बचने के लिए रैयत करवाए जमाबंदी से आधार को लिंक ,जानिए प्रक्रिया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

हल्का कार्यालय में 11 से 25 सितंबर तक जमाबंदी से अपना आधार लिंक करा सकते हैं।

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के मजगामा पंचायत के सभी रैयत पंचायत भवन कन्हैयाबाड़ी स्थित हल्का कार्यालय में 11 से 25 सितंबर तक जमाबंदी से अपना आधार लिंक करा सकते हैं। इस बात की जानकारी राजस्व कर्मचारी रवि रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के आदेश के आलोक में सभी रैयतों को जमाबंदी से अपना आधार लिंक कारवाना है।

उन्होंने कहा कि इससे रैयतों को कई फायदे होंगे। जमाबंदी से आधार लिंक के बाद उस जमीन के साथ कोई भी धोखाधड़ी नहीं कर पाएगा।अगर कोई ऐसा करेगा तो मोबाइल मैसेज के माध्यम से रैयत को आगाह किया जाएगा। इससे रैयतों को भविष्य में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी साथ ही सभी तरह के सरकारी लाभ भी रैयतों को मिलेगा।

राजस्व कर्मचारी रवि रंजन ने बताया कि जमाबंदी से आधार लिंक कारवाने के लिए रैयतों को लगान रशीद की छायाप्रति, रैयत का आधार कार्ड की छायाप्रति और रैयत का मोबाइल नंबर हल्का कार्यालय में जमा करना होगा।

धोखाधड़ी से बचने के लिए रैयत करवाए जमाबंदी से आधार को लिंक ,जानिए प्रक्रिया