G-20 बैठक के लिए भारत मंडपम सज धज कर तैयार 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क :दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 9-10 सितंबर, 2023 को आयोजित  जी 20 राष्ट्राध्यक्षों की बैठक की तैयारी पूरी हो चुकी है ।बैठक को लेकर भारत मंडपम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। भारत की अध्यक्षता में पहली बार आयोजित होने वाले बैठक को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है ।

बैठक में शामिल होने के लिए कई देशों के प्रतिनिधि पहुंच चुके है जबकि अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज संध्या 7 बजे तक भारत पहुंच जाएंगे ।उनके स्वागत की जवाबदेही केंद्रीय मंत्री वी के सिंह को दी गई है ।इसी तरह अन्य मंत्रियों को भी अलग अलग देशों के नेताओ के स्वागत की जिम्मेदारी दी गई है ।मेहमानो को किसी तरह की परेशानी नहीं हो उसके लिए हॉस्पिटल फैसिलिटी के साथ साथ अन्य व्यवस्था की गई है ।

G-20 बैठक के लिए भारत मंडपम सज धज कर तैयार