टेढ़ागाछ/किशनगंज।
प्रखण्ड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व।इस अवसर पर विभिन्न स्थानों में कृष्ण जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी।धूमधाम के साथ क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर गुरुवार को चिल्हनियां पंचायत के चैनपुर,आमबाड़ी, भोरहा पंचायत के फुलबड़िया,पैकटोला, धवेली पंचायत के शिशागाछी, खनियांबाद पंचायत स्थित फतेहपुर कालपीर पंचायत स्थित बीबीगंज एवं मटियारी पंचायत के मटियारी हाट में कृष्ण जन्माष्टमी का मेला का आयोजन किया गया।जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँच कर भगवान कृष्ण का दर्शन किया।
Post Views: 180