किशनगंज /प्रतिनिधि
दिघलबैंक में जनता जनता दल ( यू) के द्वारा भाजपा का पोल खोल अभियान के तहत हजारों कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक चौक टप्पू से हनुमान मंदिर टप्पू तक मशाल जुलूस एवम कैंडल मार्च निकाला ।मशाल जुलूस के बाद एक सभा का आयोजन किया गया ।सभा को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय कार्यक्रम प्रभारी भूमिपाल राय ने कहा कि
भारतीय जनता पार्टी को बिहार और देश की जनता को बताना चाहिए की यूथ फॉर इक्वलिटी संस्था से इनका क्या संबंध है जो संस्था 27 प्रतिशत ओबीसी के आरक्षण का भी विरोध किया वहीं अगड़ी जातियों के लिए 10% आरक्षण का भी विरोध किया जब पटना हाईकोर्ट ने स्पष्ट तौर पर यह कह दिया की जाति में सर्वे करने का अधिकार राज्य सरकार को है तो ऐसे में क्या भाजपा अपने सहयोगी संगठन की अपरोक्ष मदद से सुप्रीम कोर्ट में जाति आधारित जनगणना को रुकवाने की कोशिश क्यों कर रही है जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कपड़े बदलते हैं ठीक इसी तरह से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा भी बदलते है
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने कहा कि जाति आधारित गणना में जुटाए गए साक्ष्यों से बीजेपी घबरा गई है यह पता है उनको कि आंकड़ों से उनकी कलई खुल जाएगी दो करोड़ युवाओं को सालाना रोजगार देने वाली केंद्र कि भाजपा सरकार में बिहार के कितने युवाओं को केंद्र सरकार के विभागों में नौकरी मिली है इसी डर से भाजपा जाति आधारित गणना करने से भाग रही है।
बीजेपी मंदिरों में लगे लोड स्पीकर मस्जिदों में लगे लोड स्पीकर की गणना करना तो चाहती है लेकिन जातीय गणना से क्यों भाग रही है ।
सच्चाई यह बीजेपी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़े वर्ग अति पिछड़े वर्ग एवं अन्य कमजोर वर्गों की विरोधी है समय-समय पर भाजपा का असली चेहरा सबके सामने आ जाता है
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का सोच है की जातीय सर्वे करने से समाज के सारे तबके के सामाजिक – आर्थिक़ स्थिति का सही आकलन एवं उसकी आर्थिक स्थिति की जानकारी प्राप्त हो सकेगी
इस कार्यक्रम का नेतृत्व जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम कर रहे थे।इस दौरान ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी पवन मिश्रा, दिघलबैंक प्रखंड अध्यक्ष हाफिज अंसार आलम, ज़िला पार्षद प्रतिनिधि सह दिघलबैंक प्रखंड संगठन प्रभारी अहमद हुसैन, जदयू जिला महासचिव नजामुद्दीन, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, मुखिया प्रतिनिधि कारी मशकूर अहमद, मुखिया प्रतिनिधि मेराज आलम,जदयू पोठिया संगठन प्रभारी अजमल सानी, बहादुरगंज नगर अध्यक्ष बंटी सिंहा, जदयू युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मसूद आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।