भाजपा के द्वारा पोठिया प्रखंड में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान,केंद्रीय योजनाओं से लोगो को करवाया गया अवगत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया

आगामी लोकसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले मे कमल खिलाने के लिए भाजपा नेताओ ने अभी से कमर कस लिया है ।भाजपा के नेता अलग अलग कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं के बीच पहुंच रहे है और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ।उसी क्रम में दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने गुरुवार को अपने दौरे के दूसरे दिन जिले के पोठिया प्रखंड के अलग अलग गांव में पहुंचे और मतदाता चेतना अभियान के तहत मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओ से मुखातिब हुए ।

मालूम हो की पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार एवं लोकसभा प्रभारी विधायक विजय खेमका के द्वारा किशनगंज विधानसभा के पहाड़ कट्टा , पोठिया, किशनगंज ग्रामीण मंडलों में कई कार्यक्रम किया गया । पहाड़ कट्टा ,रायपुर ,खरकड़ी में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार एवं जिला अध्यक्ष सुशांत गोप के द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । वहीं बूथ संख्या 138 में बूथ समिति से साथ बैठक कर मतदाता चेतना अभियान में नए वोटरों को जोड़ने का संकल्प लिया गया ।

जबकि पहाड़ काटा मंडल में ही रायपुर में अमृत कलश यात्रा निकालकर घरों से अमृत वाटिका हेतु मिट्टी संग्रह का कार्य नेताओ द्वारा किया गया।वही पोठिया प्रखंड के अलग अलग गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिटा। कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दुलालजीत सिंह एवं प्रखंड अध्यक्ष जयंत सिंह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सपन सिंह ने कार्यक्रम का विधिवत आयोजन किया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने लोगो को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सनातन संस्कृति को बचाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा की सनातन संस्कृति राष्ट्रीयता का परिचायक बन हिंदू समाज को और सजग होने की आवश्यकता है। वही उन्होंने युवाओं के साथ कृष्ण झूला का आनंद लिया साथ ही मटकी फोड़ कार्यक्रम में शामिल हुए।

इधर दलुआ हाट बूथ अध्यक्ष विश्वजीत सिंह के द्वारा आयोजित दहीहंडी कार्यक्रम में मंत्री प्रमोद कुमार विधायक विजय खेमका, पूर्व विधायक सिकंदर सिंह जिला अध्यक्ष सुशांत गोप जिला प्रभारी मनोज सिंह ने पुरस्कार वितरण किया। तत्पश्चात दामलबाड़ी स्थित महादलित टोला में लोकसभा प्रभारी विजय खेमका जिला प्रभारी मनोज सिंह ने जाकर दलित परिवारों के साथ चाय जलपान किया एवं केंद्रीय योजनाओं की भौतिक सर्वेक्षण का कार्य किया गया । मतदान चेतना अभियान में जिला महामंत्री मनीष सिंह,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुपम ठाकुर ,शिवलाल मुर्मू ,उपाध्यक्ष तरुण सिंह प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह ,जयंत सिंह अरविंद मंडल एवं प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे एम

भाजपा के द्वारा पोठिया प्रखंड में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान,केंद्रीय योजनाओं से लोगो को करवाया गया अवगत