डेस्क :जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है। नेताओ की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। मालूम हो की सम्मेलन दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है। सम्मेलन के लिए कई देशों के राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री सहित अन्य नेता भारत आ रहे हैं। देश पूरी जोर शोर से सभी मेहमानों के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है। सम्मेलन में शामिल होने के लिए मेहमानो का आगमन शुरू हो चुका है। सम्मेलन के दौरान जिन होटलों में अतिथि ठहरेंगे वहां सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह बढ़ा दिया गया है।कई इलाकों में पुलिस के द्वारा गस्ती अभियान भी चलाया गया है।
नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले #G20 शिखर सम्मेलन से जुड़े पहलुओं को सरलता से समझा रहे हैं हमारे जीतू भैया!
— G20 Bharat (@G20_Bharat) September 7, 2023
समिट से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमसे जुड़ें रहें!#G20India #G20Bharat @g20org @amitabhk87 @harshvshringla @MukteshPardeshi @NagNaidu08 @eenamg… pic.twitter.com/lmsB1nrEO1
वही पूरी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है ।मालूम हो की अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन,ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित कई नेताओं का कल आगमन होगा।मेहमानो के स्वागत के लिए अलग अलग मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है।