24 घंटे विद्युत आपूर्ति की मांग
किशनगंज/ प्रतिनिधि
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में बाधित विद्युत आपूर्ति से नाराज महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओ और स्थानीय महिलाओं ने बुधवार शाम को चुरली पावर सब स्टेशन के बाहर जम कर प्रदर्शन किया। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनुपम ठाकुर की अगुआई में दर्जनों महिलाए पावर सब स्टेशन पहुंची जहां सभी ने बिजली विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की ।
महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनुपम ठाकुर ने कहा की प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी के बावजूद लगातार लोड शेडिंग के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है ।उन्होंने कहा की बाधित विद्युत आपूर्ति को लेकर जब सवाल किया जाता है तो अधिकारी ग्रीड से बिजली काटे जाने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेते है।
वही अन्य महिलाओं ने कहा की यदि बिजली आपूर्ति में सुधार नही किया जाता तो महिला मोर्चा बिजली विभाग के अधिकारियो को चूड़ी बांटने का कार्य करेगी ।महिलाओं ने कहा की आगे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर किरण कुमारी, ,अर्चना सहित दर्जनों महिलाए मौदूद थी ।